Rani Chatterjee के जिम पिक्स में दिखा फिटनेस वाइब्स, देख आप भी कर लेंगे जिम ज्वाइन
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह टाइट टी-शर्ट और लेगिंग्स शॉर्ट्स में पोज देती नजर आईं। उन्होंने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा की `अगर वाइब मैच नहीं करता तो जगह बदलो वाइब नहीं`.
Rani Chatterjee gym workout pic
भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी ग्लैमरस अदाओं और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है. रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो आपको भी जिम जाने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.
bhojpuri actress Rani Chatterjee in gym
रानी चटर्जी ने अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. तस्वीरों में वह टी-शर्ट और शार्ट लेगिंग्स पहने नजर आ रही हैं. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Rani Chatterjee gym pics
तस्वीरों में रानी कई पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने अलग अलग पोज में फोटो क्लिक किया है, तस्वीर में वह अपने मसल्स फ्लेक्स करती दिखाई दे रही हैं.
bhojpuri actress Rani Chatterjee
रानी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'अगर वाइब मैच नहीं करता तो जगह बदलो वाइब नहीं'. उनके इस संदेश ने फैंस को न केवल फिटनेस के प्रति प्रेरित किया, बल्कि उनकी मेहनत और समर्पण को भी दिखाया.
bhojpuri actress Rani Chatterjee gym pics
रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फिटनेस से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं, जो यह साबित करता है कि वह न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि हेल्थ और फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर हैं.