Bhojpuri Actress Mahima Gupta: कौन है भोजपुरी अदाकारा महिमा गुप्ता? जिसने अपने हुस्न के जादू से चारों ओर बिखेरा जलवा

Bhojpuri Actress Mahima Gupta: अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री महिमा गुप्ता हमेशा सुर्खियों में बनी हुई है. कभी वो अपनी फिल्म और गाने को लेकर लोगों के दिलों में बसती है. तो कभी अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर देती है. हाल ही महिमा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साक्षा किया है, जो की खूब वायरल हो रहा है. महिमा के इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साड़ी में महिमा की खूबसूरती कईयों को टक्कर दे रही है. क्या आपने महिमा की हाल ही पोस्ट हुई इन तस्वीरों को देखा, अगर नहीं? तो यहां देख लीजिए...

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Tue, 03 Dec 2024-5:42 pm,
1/11

अभिनेत्री और मॉडल

महिमा गुप्ता एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है, उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म 'फ़ुद्दू' से बॉलीवुड में की थी. महिमा डांस और अभिनय के साथ-साथ अपने लुक और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.

 

2/11

बॉलीवुड और वेब सीरीज

महिमा गुप्ता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के साथ बॉलीवुड और वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने एकता कपूर के द्वारा निर्देशित की गई वेब सीरीज 'गंदी बात' में भी काम किया है. 

 

3/11

मॉडलिंग

महिमा गुप्ता मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 

 

4/11

भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारें

महिमा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. जिसमें यश कुमार, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं. 

 

5/11

खेसारी लाल यादव

महिमा गुप्ता ने खेसारी लाल यादव के साथ उनके म्यूजिक वीडियो 'दे दे प्यार दे' में काम किया है, जो कि फैंस को काफी पसंद आया था. 

 

6/11

लव के कबूतर

महिमा ने यश कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'लव के कबूतर' और 'अइसे का निरेखत तारा' में काम किया है. जिससे उन्हें भोजपुरी जगत में शोहरत हासिल होने के साथ फैंस के दिलों में जगह बनाने का भी मौका मिला. 

7/11

वर्कआउट

इसके अलावा महिमा गुप्ता ने कई और लोकप्रिय सीरीज में भी काम किया है. जैसे- 'चरमसुख' और 'रक्तांचल'. महिमा गुप्ता अपनी एक्टिंग, बोल्डनेस के साथ अपने वर्कआउट से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. वो अक्सर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो और तस्वीरें को अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. 

 

8/11

भोजपुरी फिल्म और गाना

भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है, जैसे- पति पत्नी और भूतनी, लल्लू जी की लव स्टोरी, जान लेबू का. इसके अलावा अभिनेत्री ने कई भोजपुरी गानों में भी काम किया है. जैसे- 'जईसे डोलेला नदी बीचे नईया, 'दे दे प्यार दे, 'लव के कबूतर, 'धीरे धीरे नाच तू.'

9/11

धीरे धीरे नाच तू

हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी गाना 'धीरे धीरे नाच तू' में महिमा गुप्ता ने नीलकमल सिंह के साथ काम किया है. इस गाने में महिमा गुप्ता ने अपने डांस मूव्स और ग्लैमरस कातिलाना लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया. 

 

10/11

मॉडल और अभिनेत्री

महिमा गुप्ता मुंबई में रहती है. वह पेशे से मॉडल और अभिनेत्री है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली महिमा गुप्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं. 

 

11/11

कैप्शन

महिमा ने हाल ही में अपनी इन तस्वीरों को साक्षा करते हुए कैप्शन में लिखा 'किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए, हम बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए, हमरा किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल और लोग कहते है कि बदल गए है हम.'

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link