Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है. पीसीबी ने बुधवार को तीनों फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें भारी उथल-पुथल देखने को मिली है. बाबर आजम की वापसी हुई और शाहीन अफरीदी का पत्ता कटा. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बोर्ड पर सवाल उठा दिए हैं.
Trending Photos
Pakistan Squad for South Africa Tour: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है. पीसीबी ने बुधवार को तीनों फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें भारी उथल-पुथल देखने को मिली है. बाबर आजम की वापसी हुई और शाहीन अफरीदी का पत्ता कटा. जिसके बाद बवाल मचना लाजमी था. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बाबर की आलोचना की और उनकी टीम में वापसी पर सवाल उठाए. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल भी खोली कि शाहीन अफरीदी को आखिर क्यों स्क्वाड से बाहर किया गया.
क्या बोले बासित अली?
पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका पर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. जिसके लिए बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान किया. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'शाहीन अफरीदी को डेड पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, नसीम शाह के प्रदर्शन के बारे में क्या? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा जीती गई वनडे सीरीज में नसीम शाह ने क्या किया? मैं आपको बताऊंगा कि शाहीन को क्यों हटाया गया. आपको एक वीडियो याद होगा जिसमें शान ने शाहीन के कंधे पर हाथ रखा था और उन्होंने उसे हटा दिया.'
बाबर की वापसी पर भड़के बासित अली
बासित अली ने बाबर आजम की आलोचना करते हुए कहा, 'टेस्ट टीम से हटाए जाने के बाद से बाबर ने कितने घरेलू मैच खेले हैं? जब बाबर को टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तो वह किस प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापस आया था? वह एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन क्या उस सीरीज से बाहर किए जाने के बाद उसका फॉर्म सुधरा है?'
अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
T20I: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें.. SRH के खूंखार खिलाड़ी मिल गई कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने लुटाए थे 23 करोड़, अब टीम खेलेगी नया दांव?
वनडे: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर).
टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा.