Bhojpuri Year Ender 2024: भोजपुरी सिनेमा के लिए मातम और गम का रहा साल 2024, कई कलाकरों की हुई मौत
भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए साल 2024 दुखों भरा रहा. इस साल लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. जो सबसे बड़ी क्षति के तौर पर माना जाता है. वहीं, अपनी एक अलग और खास पहचान बनाने वाले एक्टर विजय खरे भी दुनिया से इसी साल रुख्सत हो गए.
भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए साल 2024 दुखों भरा रहा. इस साल लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया. जो सबसे बड़ी क्षति के तौर पर माना जाता है. वहीं, अपनी एक अलग और खास पहचान बनाने वाले एक्टर विजय खरे भी दुनिया से इसी साल रुख्सत हो गए. भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय का सुसाइड करना बेहद दुख और सदमा पहुंचाने वाला था. बिहार के कैमूर में इस साल की शुरुआत में सबसे बड़ा गम भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को मिला था, जब सिंगर और एक्टर छोटू पांडेय की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आइए इनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
लोक गायिका शारदा सिन्हा
लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन भी इसी साल हुआ. दिल्ली के एम्स में शारदा सिन्हा ने इलाज के दौरान अपनी आखिरी सांस ली. लोक गायिका कैंसर से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. शारदा सिन्हा की मौत से बिहार पूरे उत्तर भारत को गहरा सदमा पहुंचा था.
सिंगर और एक्टर छोटू पांडेय
इसी साल फरवरी में भोजपुरी सिनेमा जगत का बहुत बड़ा झटका लगा था. बिहार के कैमूर में एक सड़क हादसे में भोजपुरी के कई कलाकारों की मौत हो गई थी. हादसे में जान गंवाने वाले एक उभरते हुए सिंगर और एक्टर छोटू पांडेय भी शामिल थे. इनकी मौत से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री हिल गई थी.
एक्ट्रेस अमृता पांडेय
भोजपुरी सिनेमा जगत में बहुत कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता पांडेय की भी निधन इसी साल हुआ. एक्ट्रेस का शव उनके घर में मिला था. अमृता पांडेय आदमपुर इलाके के दिव्य धाम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में सुसाइड किया था. एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म दीवानापन से में डेब्यू किया था.
एक्टर विजय खरे
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर विजय खरे का निधन साल 2024 में हो गया. उन्होंने 72 साल की उम्र में बेंगलुरू में अंतिम सांस ली. वह भोजपुरी सिंनेमा के गब्बर सिंह कहे जाते थे. एक्टर विजय खरे काफी वक्त से किडनी की बीमारी से परेशान थे.