खेसारी लाल यादव ने दिए गर्दा उड़ा देने वाले गाने, तस्वीरों में सबकुछ देख लीजिए
खेसारी लाल की फिल्म राजाराम का गाना चुम्मा चुम्मा भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में एक्टर की आकांक्षा पुरी के साथ केमिस्ट्री परफेक्ट है. आकांक्षा पहली बार किसी भोजपुरी गाने में नजर आई हैं. इस गाने में आकांक्षा और खेसारी ने शानदार डांस किया है.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक के बाद एक हिट गाने लेकर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ उनका गाना चुम्मा चुम्मा यूट्यूब पर म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुका है. इसके बाद वो साड़ी के प्लेट एल्बम लेकर आए. अब आज यानी शनिवार 19 अक्टूबर को खेसारी का एक और गाना रिलीज हुआ है, जो धमाल मचाने वाला है.
गाने का नाम एका करेलू
गाने का नाम एका करेलू है. इंस्टाग्राम पर दी गाने के रिलीज की जानकारी दी. खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नए गाने एका करेलू के रिलीज की जानकारी दी है. इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
अपने डांस से इसे और भी लाजवाब बना दिया
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को शिल्पा राज के साथ मिलकर गाया है. खेसारी ने जहां गाने को अपनी आवाज से खास बनाया है. वहीं, अपने डांस से इसे और भी लाजवाब बना दिया है.
लकी विश्वकर्मा इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं.
यूजर्स का रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं. यूजर बोले- नंबर वन पर ट्रेंड कराएंगे गाना एका करेलू. दरअसल ,भोजपुरी सिंगर के इसी नाम के एल्बम का है. इसके बोल विशाल भारती ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. लकी विश्वकर्मा इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं.
यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए
इस गाने में निकिता भारद्वाज भी हैं. गाना रिलीज होने के साथ ही इस पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि खेसारी भैया के इस गाने को ट्रेंड कराएंगे.
गाना चुम्मा चुम्मा
खेसारी लाल की फिल्म राजाराम का गाना चुम्मा चुम्मा भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में एक्टर की आकांक्षा पुरी के साथ केमिस्ट्री परफेक्ट है. आकांक्षा पहली बार किसी भोजपुरी गाने में नजर आई हैं. इस गाने में आकांक्षा और खेसारी ने शानदार डांस किया है. लेकिन, खेसारी का अंदाज और भी कमाल का है. लंबे बालों वाले लुक में एक्टर बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं.