भोजपुरी फिल्मों में रिजेक्ट हुआ, तो बन बैठा बॉलीवुड का नया बादशाह! कैटरीना से हैं रिश्ता

फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुके विक्की कौशल अब बॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `बैड न्यूज` ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया, लेकिन विक्की कौशल का यहां तक ​​पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.

शैलेंद्र Aug 19, 2024, 07:56 AM IST
1/6

विक्की कौशल

फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुके विक्की कौशल अब बॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया, लेकिन विक्की कौशल का यहां तक ​​पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

2/6

कोई व्हाट्सएप ग्रुप नहीं था

जब जाकिर खान ने सनी कौशल से पूछा कि आपने भी ऑडिशन दिया होगा. दोनों भाई एक्टर बनना चाहते थे. तो क्या आप दोनों ने एक साथ ऑडिशन दिया? जाकिर के इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि हां, हम ऑडिशन के लिए साथ जाते थे. उस समय कोई व्हाट्सएप ग्रुप नहीं था. लेकिन हमारे पास दोस्तो का एक ग्रुप था, फिर हम सब एक-दूसरे को बताएंगे कि ऑडिशन कहां हो रहा है.

3/6

भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया

सनी कौशल ने कहा, 'हम एक दूसरे को बताते थे कि आज आरामनगर पार्ट 1 में ऑडिशन है या आज श्रीजी के फर्स्ट फ्लोर पर ऑडिशन हो रहा है. फिर हम सभी एक साथ ऑडिशन के लिए जाएंगे और हम सभी कहीं भी जाएंगे, यानी जहां भी हम देखते थे कि ऑडिशन शुरू हो गए हैं और हमें 20 से 25 साल के बीच के लड़के की तलाश होती थी, हम वहां जाकर अपना ऑडिशन देते थे. एक बार हमने एक भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था.'

 

4/6

भोजपुरी फिल्म ऑडिशन में रिजेक्ट

कैसे विक्की कौशल और सनी कौशल ने भोजपुरी फिल्म ऑडिशन में रिजेक्ट होने की कहानी बताते हुए कहा, 'हम सुबह से ऑडिशन के लिए निकले थे. 4-5 घंटे बीत गए. हम तीन थे. यह मैं, विकी और हमारा दोस्त था. हमारा एक भी ऑडिशन नहीं था और हमने तय किया कि आज हम कम से कम एक ऑडिशन देंगे. तभी हमने देखा कि एक जगह भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन चल रहा था.

5/6

हम ऑडिशन के लिए सही हैं या नहीं

सनी कौशल ने कहा कि हम वहां गए जहां भोजपुरी फिल्म का ऑडिशन चल रहा था. हमने उनका गेट खटखटाया और उनसे पूछा कि सर हम ऑडिशन के लिए सही हैं या नहीं. सनी आगे बताया कि उन्होंने हमारी तरफ देखा और कहा, तीनों फिट हो, आ जाओ. सनी कौशल ने कहा कि मैं, विक्की कौशल और हमारा फ्रेंड, हम तीनों ने एक भोजपुरी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. सबसे बड़ी बात ये रही कि हमें वहां रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद हम चले गए.

6/6

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पति-पत्नी

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पति-पत्नी हैं. दोनों स्टार का एक दूसरे साथ बहुत अच्छा तालमेल है. विक्की कौशल आज के दौर के बॉलीवुड से नए बादशाह माने जाते हैं. कहा जाता है कि वह आने वाले वक्त में सबसे बड़े स्टार बन सकते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link