Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. साथ ही घने कोहरे से भी आमजन प्रभावित नजर आ रहा है. वहीं, इस सप्ताह मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. हालांकि, तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार देखने को मिल रही है, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है. घने कोहरे के कारण हादसों की आशंका भी बढ़ गई है. वहीं, सर्द हवाओं और गलन से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो बीते 24 घंटे प्रदेश में मौसम मुख्यत शुष्क ही रहा. हालांकि, कुछ इलाके घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटे हुए नजर आए, जबकि कुछ इलाकों में हल्का धुंध छाया रहा. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो राज्य में सर्वाधिक तापमान जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, निम्नतम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी को बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है, जबकि अन्य जिलों में 9 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की ही उम्मीद है. इस सप्ताह किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट मौसम विभाग की ओर से नहीं जारी किया है.
घने कोहरे के चलते हुआ हादसा
धौलपुर में सुबह घने कोहरे में एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. घने कोहरे की वजह से ट्रक में पीछे से कार जाकर घुस गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार में मौजूद तीन घायल दोस्तों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कार चला रहे एक युवक महेंद्र रावत पुत्र पीतम रावत निवासी डबरा जिला ग्वालियर को ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं. वहीं, हादसे में घायल हुए दो युवकों प्रसून पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी उषा कॉलोनी डबरा जिला ग्वालियर और पारस गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता निवासी रघु नगर डबरा जिला ग्वालियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत लापता... सरदारपुर क्षेत्र में जनता ने लगाए का पोस्टर, जानें वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!