Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेगा जगत में प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) एक बड़े नाम बन चुके हैं. इनके गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस बीच इनका (Pramod Premi Yadav) एक गाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह है इसका टाइटल जो लोगों को भा रहा है. क्योंकि गाने के टाइटल '6-6 गो मर्डर' ने बता दिया कि अब भोजपुरी में क्या चल रहा है और वह किसी से भी पीछे नहीं है. प्रमोदी प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के इस भोजपुरी गाने ने रंगदारी का पूरा फैन्स को लुत्फ उठाने का मौका दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING