Bhojpuri Song 2023: `बटवारा माई बाप के` प्रमोद प्रेमी का यह गाना बता रहा आज की सच्चाई!
Bhojpuri Song 2023: प्रमोद प्रेमी ने इस गाने को बहुत ही अच्छे से गाया है. यह गाना अंदर तक दिल को झगझोड़ देता है. अगर आपने यह गाना देख लिया तो आपके आंखों में पक्का आंसू आ जाएंगे!
Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी का एक नया भोजपुरी गाना माई बाप का बटवारा यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद लोगों के दिलों में बसता जा रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. बटवारा गाने की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है कि वीडियो में प्रमोद प्रेमी और उनके भाई के रोल में किरदार अदा कर रहे है एक्टर खड़े होते हैं. इस गाने की स्टोरी लाइन दो भाई के बटवारे पर है.