Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने बेबाक इंटरव्यू से तहलका मचा दिया. एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने फिल्मी सफर से लेकर भोजपुरी सिनेमा में संघर्ष और भोजपुरी इंडस्ट्री में बदलाव की कमी पर खुलकर बात की. रानी चटर्जी ने कहा कि उन्होंने 20 साल इंडस्ट्री को दिए और 100 से अधिक नए चेहरों को लॉन्च किया, लेकिन उन्हें कभी पुरस्कार या सम्मान नहीं मिला. रानी चटर्जी ने कहा कि 'मैं पुरस्कारों की भूखी नहीं हूं, लेकिन फिर भी रवि किशन, मनीज तिवारी और निरहुआ की तरह मैं उन दिनों से इंडस्ट्री से जुड़ी हूं, लेकिन मुझे पुरस्कार समारोह में पहली पंक्ति में सीट तक नहीं दी गई.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रानी चटर्जी से पूछा गया कि मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जैसे बड़े भोजपुरी सितारे राजनीति में सक्रिय हैं. क्या इससे भोजपुरी इंडस्ट्री को कोई फायदा हुआ है? इस पर रानी ने साफ जवाब दिया कि इन तीनों ने कभी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं कहा.


रानी चटर्जी कहती हैं, "जब मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आई, तो मैंने मनोज तिवारी के साथ काफी समय बिताया. अपनी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' का एक साल तक प्रमोशन किया, जिसके बाद ये डायमंड जुबली तक पहुंची. तभी से मैं मनोज जी से सुन रही हूं कि पटना में फिल्म सिटी बन रही है. सात साल बाद सुना कि गोरखपुर में फिल्म सिटी बन रही है. लेकिन आज तक कहीं भी फिल्म सिटी नहीं बनी. जब मनोज राजनीति में आए, तो उम्मीद थी कि ये मुद्दा उठेगा, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों की कई समस्याएं हैं. लगा था कि कोई तो इन पर बात करेगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ."


रानी चटर्जी ने भोजपुरी जगत के बड़े बड़े स्टार पर भी दिल खोलकर बेबाकी से अपनी बात राखी. राजनीति में गए भोजपुरी स्टार्स रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) पर सवाल उठाते हुए रानी चटर्जी ने कहा कि इन सितारों ने इंडस्ट्री की समस्याओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने रवि किशन से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि उनसे फोन पर वल्गर गानों पर रोक लगाने और भोजपुरी फिल्मों के मल्टीप्लेक्स में रिलीज की बात की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.


रानी चटर्जी ने बताया कि मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे बड़े नाम राजनीति में गए, लेकिन भोजपुरी सिनेमा की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा, "हमने सोचा था कि राजनीति में आने के बाद ये सितारे इंडस्ट्री के मुद्दे उठाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."


ये भी पढें- Khesari-Akanksha के जिम वीडियो पर रिसिया गए Ravi Kishan, बोले- अरे राम, अब क्या ही बोलें!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!