Bhojpuri New Song: `लुंगी में भोजपुरिया डांस`...रितेश पांडे ने गरिमा ओझा संग किया ये बवाल!
Bhojpuri New Song: रितेश पांड का नया गाना `लुंगी में भोजपुरिया डांस` (Lungi Mein Bhojpuri Dance) रिलीज किया है. `लुंगी में भोजपुरिया डांस` को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे मनोज मतलबिया ने लिखा है और संगीत गोविंद ओझा ने दिया है.
Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिंगर-एक्टर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) का एक नया गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने ने तो सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है. दरअसल, आपने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का लुंगी डांस सुना और देखा होगा. जिसे हनी सिंह ने गाया था. इस गाने पूरे देश में लोकप्रियता बटोरी थी. अब इसी थीम पर रितेश पांडे (Bhojpuri Actor Ritesh Pandey) ने भोजपुरी में लुंगी डांस किया है. आइए 'लुंगी में भोजपुरिया डांस' (Lungi Mein Bhojpuri Dance) गाना वीडियो के बारे में सबकुछ जानते हैं.