Bhojpuri News: `ओढनिया फिरी में`...रितेश पांडेय का मस्तीभरा गाना वायरल
Bhojpuri News: भोजपुरी गाना वीडियो `ओढनिया फिरी में` (Odhaniya Firi Me) मून म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) और शिल्पी राज का नया गाना 'ओढनिया फिरी में' (Odhaniya Firi Me) रिलीज हो चुका है. यह रिलीज होते ही यूट्यूब पर गदर काट रखा है. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का यह का बहुत ही मस्तीभरा है. 'ओढनिया फिरी में' (Odhaniya Firi Me) गाना वीडियो में रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Rani) नजर आ रही हैं. दोनों स्टार (Ritesh Pandey And Rani)की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.