Bhojpuri Song: रितेश पांडे का गाना आपके दिल को छू लेगा, फिल्म `आसरा` का यह सॉन्ग मचा रहा धमाल
भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय से हंगामा मचा देनेवाले रितेश पांडे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रितेश पांडे की नई फिल्म `आसरा` का एक गाना रिलीज हुआ है और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. आज यानी शनिवार को रितेश पांडे अपने चाहनेवालों के लिए यह सौगात लेकर आए हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अभिनय से हंगामा मचा देनेवाले रितेश पांडे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रितेश पांडे की नई फिल्म 'आसरा' का एक गाना रिलीज हुआ है और इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. आज यानी शनिवार को रितेश पांडे अपने चाहनेवालों के लिए यह सौगात लेकर आए हैं. फिल्म 'आसरा' का गाना 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' का वीडियो आज ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जहां यह जमकर बवाल काट रहा है.
फिल्म 'आसरा' के गाने 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' के रिलीज से पहले इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. तब इस सुपर रोमांटिक फिल्म के ट्रेलर ने भी जमकर हंगामा काटा था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार और डायरेक्टर अनंनजय रघुराज हैं. फिल्म में मनोज टाइगर, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, अनिता रावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के इस गाने के बोल रजनीश मिश्रा ने लिखे हैं और संगीत भी उनका हीं है. इस गाने को कानू मुखर्जी ने कोरियोग्राफ किया है. इस फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है.
ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, महाधन योग लाएगा जीवन में सफलता