Sawan 2023: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक लाइव डांस करने का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को दर्शकों की मोहब्बत मिल रही है. अरविंद अकेला कल्लू ने इस लाइव स्टेज डांस प्रोग्राम में कमाल का धमाल मचाया है. भोजपुरी सिंगर (Arvind Akela Kallu) ने कमर भगवा गमछा बांधकर फिर कमर को हिला जो जोरदार डांस किया वहां मौजूद दर्शक महादेव का महादेव का जयकारा लगाने लगे. इस दौरान भीड़ से बोलबम बोलबम का जयकारा गूंज रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING