Bhojpuri Song: सीमा हैदर और सचिन को पब्जी खेलते वक्त हुआ प्यार, खेसारी का मउगी खेले PUBG गाना वायरल
Bhojpuri Song: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इसकी वजह है सीमा हैदर और सचिन का पब्जी वाला प्यार. इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किए हुए तीन हो गए, लेकिन आज भी खूब बज रहा है
Bhojpuri Song: पाकिस्तान से सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी पब्जी गेम खेल कर शुरू हुई. इस गेम के जरिए दोनों में इतना प्यार हो गया कि सीमा पाकिस्तान छोड़कर चार बच्चों के साथ इंडिया आ गई. अब सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस बीच एक पुराना भोजपुरी गाना (Maugi Khele PUBG) भी खूब सुना जा रहा है. यूट्यूब पर लगातार इसे सुना और देखा जा रहा है. चलिए पूरा माजरा बताते हैं.