Bolbam Song: `गउरा रही हैं कुंवार`...शिल्पी राज का नया भक्ति गाना रिलीज
Bolbam Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया सावन गाना भक्ति भजन (Bhojpuri Bhakti Song) गउरा रही हैं कुंवार (Gaura Rahi Hain Kunwaar) है. भोजपुरी भक्ति गीत (Bhojpuri Bhakti Song) गउरा रही हैं कुंवार (Gaura Rahi Hain Kunwaar) के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे है.
Bolbam Song: भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज का एक नया भोजपुरी बोलबम गाना (Bhojpuri Bhakti Song) रिलीज हुआ है. इस गाने (Gaura Rahi Hain Kunwaar) को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. यह (Gaura Rahi Hain Kunwaar) भक्ति गाना (Bhojpuri Bhakti Song) सुनने के बाद आपको सावन के सही मतलब का पता लगता है. लिहाजा ये सावन सॉन्ग महादेव के भक्तों का दीवाना बना रहा है. वैसे भी शिल्पी राज भोजपुरी की सबसे बेहतरीन फीमेल सिंगर मानी जाती है. इस वह भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार के साथ गाना गा रही हैं.