Bhojpuri News: `दूध के व्यापारी`...टुनटुन यादव का गाना उड़ा रहल बा गर्दा
Bhojpuri News: दुध के व्यापारी गाने को टुनटुन यादव ने भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर की आवाज बेहद प्यारी लग रही है.
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के गाने हमेशा से लोगों को काफी पसंद आते है. इस इडस्ट्री के गाने की दिवानगी पूरी दुनिया में देखी जाती है. यहां पर एक से एक सिंगर अपनी आवाज का जादू बिखेरते हैं. इहीं में से एक सिंगर का नाम है टुनटुन यादव (Tuntun Yadav), जो अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) को अहिरान स्टार कहा जाता है. अब इसी तर्ज पर उन्होंने एक गाना रिलीज किया है. आइए उस गाने के बारे इस ऑर्टिकल में जानते हैं.