Who is Kalpana Patwari: कल्पना पटवारी (Kalpana Patwari) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. इनके गाने बहुत शानदार होते हैं. वह एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं. कल्पना पटवारी को लोक गीत से सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली है. भोजपुरी सिनेमा जगत का ये बहुत बड़ा चेहरा हैं. इन्होंने महज 4 साल की उम्र से ही सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम करना शुरू कर दिया था. चलिए जानते हैं कि आखिरी इनका असम से क्या कनेक्शन हैं, जो भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़ रहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कल्पना पटवारी का जन्म


कल्पना पटवारी (Kalpana Patwari) का जन्म 27 अक्टूबर 1978 को असम के बरपेटा जिले में हुआ. कल्पना के पिता बिपिन पटवारी ने इन्हें बचपन में ही कमरुपिया और गोलपोरिया नाम के असम लोकगीतों सीखा दिया था. उनके पिता खुद एक लोकगीत सिंगर हैं. इन्होंने अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कॉटन कॉलेज से की है. साल 1996 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली.  


ये भी पढ़ें: 'हिरउआ बम' बनकर खेसारी पहुंचे बाबा धाम! भोले के भजन में डूबे ट्रेंडिंग स्टार


भोजपुरी में कई गाने गाये


कल्पना पटवारी (Kalpana Patwari) पहली ऐसी भोजपुरी सिंगर हैं, जो खड़ी बिरह के वर्षों पुरानी परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया है. कल्पना पटवारी ने कई भोजपुरी गाने भी गाये हैं, इसमें सोहर, विवाह गीत, पूर्वी, पचरा, कजरी, चायता और नौटंकी शामिल है. ये पहली फीमेल सिंगर हैं, जिन्होंने छपराहिया पूर्वी स्टाइल में गाना गाया. बता दें कि इससे पहले तक इस स्टाइल में केवल मेल सिंगर की आवाज रिकॉर्ड जाती थी. 


ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय लेकर चले कांवड़, देखिए तस्वीरें


बीजेपी में कब हुईं शामिल?


भोजपुरी सिनेमा जगत की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी ने जुलाई 2018 में बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी का दामन थाम लिया. यहां से इनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत होती है. जब ये भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहीं थीं उस वक्त के अमित शाह और सुशील मोदी मौजूद थे. इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल्पना पटवारी कैसी शख्सियत हैं.