Bhojpuri News: क्या विधवा औरत से शादी करेंगे चिंटू पांडेय? भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा तहलका
Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म पड़ोसन का वीडियो क्लिप है. इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक कार बीच सड़क पर जा रही है और कार का बैलेंस बिगड़ जाता है. कार हादसे का शिकार हो जाती है.
Bhojpuri News: प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) को लेकर भोजपुरी सिनेमा जगत में एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल हो रहे वीडियो में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) अपने पिता से कहते हैं कि जब प्यार होता है तो ये नहीं देखता की वह कैसी है. प्यार की कोई सूरत नहीं होती है. खैर, जब वीडियो में ये खुलासा होता है कि भोजपुरी एक्टर (Pradeep Pandey Chintu) एक विधवा औरत से शादी करेंगे. तब से भोजपुरी इंडस्ट्री में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. चलिए इस ऑर्टिकल में सबकुछ जानते हैं.