‘फेकू बाबा’ बन आनंद मोहन ने बढ़ाई गर्मी, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
Anand Mohan Comedy: भोजपुरी के मशहूर हास्य कलाकार आनंद मोहन का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में यादगार रोल किए हैं. वहीं अपने अभिनय के अलावा अपने बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते हैं.
पटना:Anand Mohan Comedy: भोजपुरी के मशहूर हास्य कलाकार आनंद मोहन का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में यादगार रोल किए हैं. वहीं अपने अभिनय के अलावा अपने बेबाक बोल के लिए भी जाने जाते हैं. हर मुद्दे पर वो बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. जिसके चलते कई बार उनका नाम विवादों में भी रहता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फैले हुए अश्लीलता को लेकर कई बार अपनी आवाज को बुलंद किया है. फिल्मों और कॉमेडी वीडियो के अलावा टीवी शो में भी काम करते हैं. इसके अलावा वो यूट्यूब पर भी कई अहम मुद्दों पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं.
दरअसल, पेड़ की डाली तोड़ने के लिए उन्होंने जिस डंडे को फंसाया वो सूर्य में जाकर फंस गया था. इसी बात उनको बीबी ने बताया. अपने साथी को बताते हैं कि कैसे उनका डंडी सूर्य की गर्मी से जलने लगा. दरअसल इस वीडियो में आनंद मोहन का नाम फेकू चंद रहता है. जो हर बात को बढ़ा चढ़ाकर बोलने के लिए पूरे गांव में बदनाम है. वहीं आनंद के जवाब में उनका साथी बोलता है कि उसने चंद्रमा पर 4 कट्ठा जमीन लिया है.
ये भी पढ़ें- गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू, जामताड़ा में नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण