आरा : भोजपुर जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं ने भोजपुर पुलिस की कलई खोल कर रख दी है. बता दें कि कल देर शाम भी यहां अपराधियों ने आटा मिल संचालक और उसके बेटे राजा को गोली मार दी थी. जिसमें युवक राजा की मौत हो गई थी जबकि पिता का इलाज आरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों के साथ राजा के परिवार वालों ने आरा शहर के नवादा थाना के शिवगंज मोड़ के पास मृत युवक के शव के साथ प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 दिन में 10 लोगों की हत्या, दहशत में लोग 
इन लोगों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पुलिस के पास पहले आवेदन दिया गया था. मगर संज्ञान लेने में देरी होने के कारण इस कांड को अपराधियों ने अंजाम दे दिया.  हत्याकांड पूर्व के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. भोजपुर जिले में पिछले 12 दिन के अंदर 10 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिसके कारण आम जनता दहशत में है.  आंकड़ों में देखा जाय तो कुछ ऐसे भी मामले शामिल हैं, जिसमें अपराधी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है. 


शव बीच सड़क पर रखकर लगाया गया जाम
वहीं जिले में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में अब आक्रोश बढ़ गया है. देर रात हुए एक आटा मिल संचालक को गोली मारने की घटना और उसके पुत्र की हत्या के आक्रोश में आरा शहर के शिवगंज को जाम कर दिया है. शहर निवासी युवक का शव बीच सड़क पर रखकर पुरे शिवगंज मोड़ को जाम कर बैठ गए हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.


लोग कर रहे हैं अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग 
आक्रोशित लोगों द्वारा नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज, दुर्गा मोड़ के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है. वहीं मृत युवक के परिजनों का कहना है कि वह इस घटना में शामिल अपराधियों का जल्द से जल्द गिरफ्तारी चाहते हैं, साथ ही उस पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग करते हैं. दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों का कहना है कि हमलोग भी अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


जिलाधिकारी ने बढ़ते अपराध को लेकर जारी किया पत्र 
जिलें में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रसाशन भी काफी परेशान नजर आ रही है. भोजपुर जिलाधिकारी ने इस बाबत एक पत्र भी जारी किया है. जिलाधिकारी राजकुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थाना आरा,पीरो एवं जगदीशपुर थाना को पत्र जारी किया है. इस पत्र में आदेश दिया है कि जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द नियंत्रण करें. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. 
(रिपोर्ट- मनीष कुमार सिंह)


ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के खिलाफ TMC नेता के बयान को बताया शर्मनाक, बोले- 'ये ठीक नहीं'