Bhojpuri Chhath Geet: `अईहाs ससुरारे जीजू दुलारे`...अंकुश राजा और शिवानी सिंह शानदार गाना रिलीज
Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी छठ पर्व के गानों को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है. छठ पर्व के भोजपुरी गाना वीडियो को भी खूब पसंद किया जाता है.
Bhojpuri Chhath Geet 2023: छठ महापर्व आने वाला है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. घर से दूर रहने वाले लोग घर की तरफ रुख कर देते हैं. इस बीच छठ पर्व से पहले भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री ने हर बार की तरह इस बार भी अपने गानों से त्योहार में चार चांद लगा रहा है. दरअसल, भोजपुरी के छठ गानों (Bhojpuri Chhath Geet) रिलीज होने शुरू हो गए हैं. इन गानों की धूम देखी जा रही है.