अक्षरा सिंह के ठुमकों पर चले कंकड़-पत्थर, नाराज होकर मंच से चली गईं भोजपुरी स्टार
जौनपुर के बदलापुर में एक महोत्सव चल रहा है. इस दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची थीं. अक्षरा को देखने के लिए यहां भारी भीड़ जमा हुई थी.
पटना : जौनपुर के बदलापुर में एक महोत्सव चल रहा है. इस दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची थीं. अक्षरा को देखने के लिए यहां भारी भीड़ जमा हुई थी. वहीं अक्षरा के परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इससे गुस्साकर अभिनेत्री मंच छोड़कर चली गईं.
बुधवार की रात करीब 10 बजे इस कार्यक्रम में हंगामा हो गया. दरअसल जब अक्षरा सिंह मंच पर परफॉर्म कर रही थी इसी दौरान दर्शक दीर्घा में उपस्थित भीड़ में से किसी ने स्टेज पर कंकड़-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद अक्षरा सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह इससे नाराज होकर मंच से चली गईं. इसके बाद नाराज लोगों ने और हंगामा खड़ा कर दिया और खूब तोड़फोड़ मचाई. इसके बाद पुलिस को इसे रोकने के लिए हल्का बल प्रयोगा करना पड़ा. काफी लंबे समय तक कार्यक्रम इस वजह से बाधित रहा.
अक्षरा सिंह के ठुमकों का जोर चला ही थी कि जौनपुर में हंगामा हो गया. अति उत्साही दर्शकों ने मंच पर पत्थर-कंकड़ और कागज के टूकड़े फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद अक्षरा सिंह नाराज होकर मंच से बाहर चली गईं. बता दें कि इस दिन मंच पर अभलिप्सा पांडा भी थीं. इसके बाद वहां बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने मंच से कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी.
इस कार्यक्रम के मंच पर अभिलिप्सा पांडा अपना परफॉर्मेंस दे चुकी थीं और फिर अक्षरा सिंह की एंट्री हुई थी. सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में यह कार्यक्रम हो रहा था. दूसरे दिन के कार्यक्रम में भोजपुरी और बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाया गया था. अक्षरा सिंह ने दो ही गाने पर प्रस्तुति दी थी कि हंगामा शुरू हो गया. बता दें कि इस कार्यक्म का एक वीडियो भी अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वह जोश से भरी नजर आ रही हैं और दर्शकों के प्यार देखकर उत्साहित भी दिख रही हैं लेकिन अक्षरा सिंह का यह उत्साह थोड़ी ही देर में ठंढा पड़ गया. इसके बाद यहां बवाल हो गया और इसे संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- विवादों से पवन सिंह का रहा है पुराना नाता, अक्षरा सिंह ने भी लगाए थे कई गंभीर आरोप