Khesari Lal Yadav News: चेक बाउंस के मामले में कोर्ट में पेश हुए खेसारीलाल, मिल गई जमानत
Khesari Lal Yadav: न्यायालय ने अभिनेता के पूर्व में लिए जमानत के बंधपत्र को निरस्त कर उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया था. जिसकी वजह से वे न्यायालय में उपस्थित हुये और न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें दस दस हजार के दो बंधपत्र दाखिल करने के उपरांत जमानत देने का आदेश दिया है.
पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव बुधवार को चेक बाउंस के मामले में कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह एनआई एक्ट के प्रभारी विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रियांशु शर्मा ने भोजपुरी के अभिनेता व गायक खेसारी लाल को जमानत प्रदान की हैं.
रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआई एक्ट विचारण संख्या 241/21 में अभियुक्त बनाये गये रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी व भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव बुधवार को विशेष न्यायालय में उपस्थित हुये. उनके अधिवक्ता बीरेश कुमार चौबे ने दंडाधिकारी के समक्ष उनकी जमानत याचिका को प्रस्तुत किया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए दो जमानतदारों द्वारा दस दस हजार के दो बंधपत्र दाखिल किये जाने के उपरांत जमानत दिये जाने का आदेश दिया. साथ ही 28 अगस्त को आरोप गठन के दिन न्यायालय में सदेह उपस्थित रहने का भी आदेश दिया है.
ज्ञात हो कि अभिनेता द्वारा मामले में न्यायालय से पुलिस पेपर प्राप्त नहीं किया गया था जिसके कारण न्यायालय ने अभिनेता के पूर्व में लिए जमानत के बंधपत्र को निरस्त कर उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया था. जिसकी वजह से वे न्यायालय में उपस्थित हुये और न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें दस दस हजार के दो बंधपत्र दाखिल करने के उपरांत जमानत देने का आदेश दिया है. विदित हो कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने 16 अगस्त 2019 को रसूलपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
आरोप में कहा था कि उन्होंने अपनी खरीदगी जमीन को बेचने हेतु शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात की थी, जिसकी 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री हुई थी. नगद रुपये के एवज मे दिए गए चेक बाउंस हो गया था, जिस मामले की प्राथमिकी रसूलपुर थाना में दर्ज कराई गई थी, इस मामले में तारीख पर उपस्थित नहीं होने पर अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था, जिस मामले में आज भोजपुरी अभिनेता सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए जहा उन्हें जमानत दी गयी.
इनपुट: राकेश कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मंडराया भद्रा का साया, इस मंत्र का उच्चारण कर करें शुभ काम