पटना:Khesari Lal Yadav Viral Video, Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर खेसारी के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद खेसारी लाल एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो यूपी के पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर का है. जहां बीते दिन‍ों खेसारी ने एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की थी. वीडियो में खेसारी को भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव मंदिर के गेट पर मारी लात
खेसारी लाल यादव का विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैंस और लोगों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हो रही है. लोग वीडियो लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. फिलहाल वायरल वीडियो कब, कहां और किस फिल्म की है इस बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से एक्टर के फैंस के बीच भी रोष का माहौल है. पिपराईच के एक युवा वेद प्रकाश पाठक ने वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है. वेद प्रकाश ने यूपी के सीएम से भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- 'लंदन वाली लवंडिया' के चक्कर में रितेश पांडेय, वहीं 'लंदन में चंदन' लगा रहे नीलकमल


हंगामे के बाद जांच शुरू
वेद प्रकाश पाठक ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत में लिखा है कि उन्होंने खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है. जो किसी फिल्म की शूटिंग के समय का है. इस वीडियो में हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर खेसारी लाल यादव जूता पहनकर लात मारते हुए दिख रहे हैं. जो हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने वाला है. इधर, सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद पिपराइच थानेदार को जांच की जिम्मदारी दे दी गयी है.