पटना :  भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव आज भले किसी पहचना के मोहताज नहीं रहे हों लेकिन बड़ी मुश्किलों से लड़ते भिड़ते खेसारी लाल यादव ने यह मुकाम हासिल किया है और जनता के दिलों में अपनी एक खास पहचना बनाई है. आज भोजपुरी के दर्शक खेसारी लाल यादव के अभिनय, उनके ठूमके और साथ ही उनकी बेहतरीन आवाज के दीवाने हैं. खेसारी लाल यादव का गाना हो या फिल्में इसके सुपरहिट होने की गारंटी इनकी अभिनय और गायकी क्षमता ही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कभी दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचने वाले खेसारी लाल यादव को भोजपुरी के दर्शकों ने अपने सिर माथे पर बिठाया है तो उसे पीछे उनकी अभिनय और गयकी क्षमता ही है. खेसारी लाल यादव का कोई भी कार्यक्रम कहीं भी हो रहा हो आपको लाखों की संख्या में वहां भीड़ दिख जाएगी. खेसारी लाल यादव को लेकर दीवानगी दर्शकों के बीच ऐसी है कि उनके कार्यक्रम के कैंसल होने पर हाल ही में नेपाल में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. मतलब साफ है कि खेसारी लाल यादव को मंच पर देखना ही दर्शकों की अंतिम ख्वाहिश होती है. 


ऐसे में खेसारी लाल यादव का कोई भी कार्यक्रम हो वहां दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है. लेकिन हम आपके सामने जो वीडियो लेकर आए हैं उस वीडियो में आप अपने मेगा स्टार को देखेंगे तो आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. एक जमाने में भोजपुरी के मंच पर लौंडा डांस करनेवाले खेसारी लाल आज युवा दिलों की धड़कन बन गए हैं. उनके पुराने वीडियो को देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि कितने संघर्ष के बाद खेसारी लाल यादव ने यह मुकाम हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें- जब पवन सिंह के सामने राकेश मिश्रा ने गाया बोल बम का गाना, हुआ हंगामा 


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बचपन में खेसारी लाल यादव कैसे गाते थे. यह एक कार्यक्रम का वीडियो है जहां मंच के नीचे बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए हैं और खेसारी लाल यादव रामायण, दुगोला, कीर्तन प्रोग्राम में मंच पर अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं. एक जमाने में खेसारी लाल यादव इन्हीं मंचों के जरिए कमाए गए पैसे से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.