Bhojpuri Film: Khesari Lal Yadav की मोस्ट अवेटेड फिल्म `Baap Ji` यूट्यूब पर रिलीज, यहां देखें
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्मों की जान और भोजपुरिया फैंस के फेवरेट खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav New Bhojpuri movie) अपने नए नए गानों को आए दिन रिलीज कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है.
पटना:Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्मों की जान और भोजपुरिया फैंस के फेवरेट खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav New Bhojpuri movie) अपने नए नए गानों को आए दिन रिलीज कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है. खेसारी को कोई भी गाना या वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. खेसारी के लगभग सारे गाने यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल होते हैं. यूट्यूब पर खेसारी के गाने और फिल्म कई दिनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बना रहता है. फैंस को उनकी उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाप जी’ (Baap Ji) का कब से इंतजार था. जिसके बाद फैंस के इस इंतजार को खेसारी लाल ने खत्म कर दिया है.
फिल्म में कई गाने
खेसारी के इस फिल्म में कई गाने भी हैं, जिन्हें दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. जिसके बाद पूरी फिल्म को अब यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. दो दिन पहले यूट्यूब पर जारी किए गए इस फिल्म को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस को खेसारी इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म पर लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shweta Sharma: श्वेता शर्मा की सुपरहॉट अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, रील हो रहा वायरल
11 सितंबर को रिलीज किया गया
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा ऋतु सिंह, मनोज टाइगर, काजल राघवानी, प्रकाश जैस और राजबीर मुख्य भूमिका में हैं. देव पांडे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इस फिल्म को राजीत जैसवाल द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर को रिलीज किया गया है. फिल्म में बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है.