भोजपुरी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का यह गाना यूट्यूब पर मचा रहा हंगामा
Sharda Singh Melodious Bhojpuri Song: भोजपुरी के दर्शकों के बीच स्वर कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वहीं बता दें कि शारदा सिन्हा ने भोजपुरी के अलावा कई और भाषाओं में गाने गाए हैं. हिंदी फिल्मों में कई गाने भी अपनी शानदार आवाज में शारदा सिनेहा ने गाया है.
पटना : Sharda Singh Melodious Bhojpuri Song: भोजपुरी के दर्शकों के बीच स्वर कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वहीं बता दें कि शारदा सिन्हा ने भोजपुरी के अलावा कई और भाषाओं में गाने गाए हैं. हिंदी फिल्मों में कई गाने भी अपनी शानदार आवाज में शारदा सिनेहा ने गाया है. शारदा सिन्हा की आवाज को लेकर दीवानगी ऐसी की उनके गानों को आप शादी ब्याह, पूजा पाठ से लेकर हर जगह पर उनकी मधूर आवाज में सुन सकते हैं. भोजपुरी के गाने जहां एक तरफ आजकल अपनी दम तोड़ती मर्यादा की वजह से बदनाम हो गए हैं, वहीं शारदा सिन्हा के गानों को आज भी सुनने वालों की कमी नहीं है.
शारदा सिन्हा के गाने चाहे कोई भी हो वह हमेशा से लोगों की पसंद बने हुए हैं. उनके गानों को वायरल होना लाजमी है. इसलिए यूट्यूब पर उनके गानों को मिलियन में व्यूज मिलते रहे हैं. ऐसे में हम भोजपुरी के दर्शकों के बीच स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के दो रोमांचित कर देनेवाले भोजपुरी गाने लेकर आया हूं. इन दोनों गानों ने यूट्यूब पर पहले ही धमाल मचा दिया है. इसमें से पहला गाना 'पिरितिया काहे ना लगावले' है. इस गाने यूट्यूब पर व्यूज का पहाड़ खड़ा कर दिया है, इस गाने को 17,166,369 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 19 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
शारदा सिन्हा के इस गाने के बोल दीप श्रेष्ठ ने लिखा है, वहीं इसका संगीत वेद सेठी ने दिया है. वहीं शारदा सिन्हा का दूसरा गाना 'पिया लेले अईह हो' में पिया के विरह का जिक्र किया गया है. इस गाने 'पिया लेले अईह हो' ने भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया. इस गाने में परदेस में रह रहे पति के इंतजार में उनकी पत्नी उनके घर वापस आने पर अपने साथ कुछ चीजें लाने के लिए कहती हैं.
'पिया लेले अईह हो' गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसके वीडियो को भी दर्शकों ने अब तक 2,400,862 बार देखा गया है. वहीं इसे हजार 5 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- रितेश पांडे ने शिल्पी राज से पूछा 'आईल बाडू नाचे शहर सासाराम', हो गया हंगामा