Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रिलीज हो गया है. प्रमोद प्रेमी यादव "इंस्टा पS चढ़ताडू" गाने में जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ न्यूकमर अभिनेत्री ने बखूबी अभिनय किया है. सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में भोजपुरी सॉन्ग "काहे ओढ़नी चबावेलु" से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में एक भोजपुरी फिल्म "केहू दिवाना बा नईहर में" नजर आए थे. प्रमोद को अपने पहले गाने से खूब प्रशंसा मिली थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"इंस्टा पS चढ़ताडू" गाने को मिला लोगों का प्यार
"इंस्टा पS चढ़ताडू" गाना जीएमजे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को महज दो घंटे में दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों के द्वारा गाने पर लगातार कमेंट्स किए जा रहे हैं. वहीं, गाने में प्रमोद प्रेमी की केमिस्ट्री नई अभिनेत्री के साथ खूब जम रही है. प्रमोद प्रेमी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं. इस गाने में इंस्टाग्राम को लेकर बात की जा रही है. इस गाने में प्रमोद प्रेमी अपनी प्रेमिका से कह रहे हैं कि कोचिंग जाने के बहाने खाली वीडियो बनाते हो.


शिवानी सिंह के साथ प्रमोद प्रेमी ने गाया गाना
"इंस्टा पS चढ़ताडू" गाने को प्रमोद प्रेमी और शिवानी सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा गाने के लिरिक्स दीपक दिलमोही ने लिखे हैं. वहीं, इस गाने को डायरेक्ट आर्या शर्मा ने किया है और प्रोड्यूसर राजकुमार सिंह ने है. यूट्यूब चैनल पर गाने ने रिलीज होते है धूम मचा दी है. 


ये भी पढ़िये: माही श्रीवास्तव ने पूछा 'कमयबा ना ता राजा खियाएबा कैसे', मिला ये जवाब