पटना : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता रितेश पांडे को कौन नहीं जानता है. रितेश पांडे के कई गाने यूट्यूब पर बवाल मचाते रहे हैं. इनके गाने को आप यूट्यूब के 100 मिलियन क्लब में भी देख सकते हैं और इसे ट्रेंड करते भी देख सकते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि रितेश पांडे के नए पुराने गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है और साथ ही इनके नए गाने के रिलीज का इंतजार भोजपुरी के दर्शकों बेसब्री से रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि भोजपुरी के दर्शकों के बीच रितेश पांडे के बेहद पॉपुलर सॉन्ग 'जवानी भईल 18+' का डीजे रिमिक्स वर्जन रिलीज किया गया है. इस गाने के डीजे वर्जन पर भोजपुरी सुपरहॉट अभिनेत्री प्रतिभा साहू का धमाकेदार डांस अंदाज देखकर आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. आपको बता दें कि इस गाने के ऑरिजनल वर्जन ने यूट्यूब पर पहले से हीं तहलका मचा रखा है. इस वीडियो को भी वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है.


बता दें कि रितेश पांडे की आवाज और अभिनय से भरे इस गाने 'जवानी भईल 18+' को भी आप वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो ने पहले से ही हंगामा मचा रखा है. इस वीडियो में रितेश पांडे के साथ ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं. दोनों ने मिलकर इस गाने के वीडियो को अपने जलवे से हंगामेदार बना दिया है.



रितेश पांडे की आवाज और अभिनय से भरे इस गाने 'जवानी भईल 18+' के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं और इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. इस गाने के वीडियो को दीपेश गोयल ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसको कोरियोग्राफ अमित स्याल ने किया है.


ये भी पढ़ें- 'कमल के फुलवा' गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांस ने मचाया हंगामा


रितेश पांडे की आवाज और अभिनय से भरे इस गाने 'जवानी भईल 18+' के वीडियो को वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 4,127,937 से ज्यादा व्यूज और 69 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.