रोमांटिक हो गई नीलम गिरी, बोली `ये पियवा हो`, मचा हंगामा
भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर एक सुपरहिट अभिनेता नहीं बल्कि बेहतरीन निर्माता और निर्देशक के साथ शानदार गायक के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके प्रवेश लाल यादव को कौन नहीं जानता. प्रवेश लाल यादव ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों मे काम किया है.
पटना : भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर एक सुपरहिट अभिनेता नहीं बल्कि बेहतरीन निर्माता और निर्देशक के साथ शानदार गायक के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके प्रवेश लाल यादव को कौन नहीं जानता. प्रवेश लाल यादव ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्मों मे काम किया है. प्रवेश लाल यादव की तरह ही उनके अभिनेता भाई दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी भोजपुरी के दर्शकों का खूब प्यार मिला है. ऐसे में प्रवेश लाल यादव के गाने रिलीज के साथ ही हंगामा मचाने लगते हैं.
ऐसे में आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और बोल्ड अभिनेत्री नीलम गिरी का एक गाना प्रवेश लाल यादव के साथ रिलीज किया गया है और इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने के वीडियो में दोनों की अदाएं देख किसी को भी पसीना आ जाएगा. नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव का यह गाना 'ये पियवा हो' के वीडियो ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ली है. इस गाने के वीडियो में लाल लिबास में नजर आ रहीं नीलम गिरी की अदाएं देख आपका मन भी रोमांस से भर जाएगा.
नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव के इस गाने 'ये पियवा हो' के वीडियो में प्रवेश लाल के साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है और उनकी आवाज ने हंगामा मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को नीलम गिरी ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो को 104,981 व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- माही श्रीवास्तव ने अपने ठुमकों से मचाया ऐसा हंगामा, शिवानी का गाना हो गया वायरल
नीलम गिरी, प्रवेश लाल यादव और शिल्पी राज के इस गाने 'ये पियवा हो' के बोल आलम दिलशाद ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को एमके गुप्ता ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं इसे एडिट प्रदीप यादव ने किया है.