WATCH : `लभ के लालटेन` लेकर मधु शर्मा को ढूंढने निकले खेसारी लाल
भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म `दुल्हनियां लंदन से लायेंगे` का एक गाना `लभ के लालटेन` तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में आपको मधु शर्मा और खेसारी लाल यादव का सुपरहिट रोमांटिक अंदाज देखने को मिल जाएगा.
पटना : भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर हॉट केक के नाम से मशहूर मधु शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मधु शर्मा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. मधु शर्मा ने भोजपुरी के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है. आपको बता दें कि इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव के दीवाने भी भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. खेसारी लाल यादव के गानों के रिलीज का इंतजार दर्शक जितनी बेसब्री से करते हैं, उनके पुराने गाने भी उसी तरह यूट्यूब पर ट्रेंड करते आप देख सकते हैं.
ऐसे में भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'दुल्हनियां लंदन से लायेंगे' का एक गाना 'लभ के लालटेन' तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में आपको मधु शर्मा और खेसारी लाल यादव का सुपरहिट रोमांटिक अंदाज देखने को मिल जाएगा. दोनों की इस अदा के दीवाने भोजपुरी के दर्शक हैं. इस गाने के वीडियो को देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव बेहद दबंग और मधु शर्मा सुपर हॉट नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा का रोमांस और दोनों के बीच की केमिस्ट्री इस गाने के वीडियो में सुपर से ऊपर वाली है.
खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'दुल्हनियां लंदन से लायेंगे' का गाना 'लभ के लालटेन' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल अजीत हलचल ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत, फिल्म की कहानी और इसके निर्देशक रजनीश मिश्रा ने तैयार की है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडे, समीर आफताब हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, ग्रेस रोड्स, संजय महानंद, अनंजय रघुराज, दीपक सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने पावरस्टार पवन सिंह को खिलाई ऐसी 'जड़ी', हिल गया पूरा सिस्टम
खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'दुल्हनियां लंदन से लायेंगे' का गाना 'लभ के लालटेन' के वीडियो तो एंटरटेन रंगीला के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जहां इस वीडियो को 341,204 बार देखा गया है. वहीं वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.