खेसारी लाल और मेघा शाह ने भोजपुरी गाने `यूपी-बिहार` पर लगा रहे ठुमका, वीडियो वायरल
भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव के अभिनय और गायकी के दीवाने भोजपुरी भाषी लोग देशभर में ही नहीं विदेशों में भी भरे पड़े हैं.
पटना : भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव के अभिनय और गायकी के दीवाने भोजपुरी भाषी लोग देशभर में ही नहीं विदेशों में भी भरे पड़े हैं. खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया तो वहीं उनके गाए गानों ने भी जमकर धमाल मचा रखा है. खेसारी लाल यादव के गाए गाने ऐसे जो यूट्यूब पर ही नहीं कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते हुए आपको मिल जाएंगे.
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की सुपरहिट आवाज की मल्लिका प्रियंका सिंह का एक गाना 'यूपी-बिहार' इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो ने जमकर धमाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का अंदाज देखकर आपको पसीना आ जाएगा. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस सुपरहिट गाने 'यूपी-बिहार' के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहॉट बाला मेघा शाह नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो को एकदम बॉलीवुडिया स्टाइल में तैयार किया गया है. जहां इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का अंदाज और मेघा शाह के जलवे ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रखा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों के द्वारा बार-बार देखा जा रहा है.
खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस सुपरहिट गाने 'यूपी-बिहार' के वीडियो को धून म्यूजिक ऑरिजनल्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को यहां 2,165,691 बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के साथ खेसारी लाल आए मचाने धमाल, 'मटक-मटक' कर मचा रहे हंगामा
खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस सुपरहिट गाने 'यूपी-बिहार' के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने के वीडियो की कोरियोग्राफी लक्की विश्वकर्मा ने दिया है. इस वीडियो को लक्की विश्वकर्मा ने ही निर्देशित भी किया है. वीडियो के प्रोडक्शन हेड निशांत सिंह हैं और इसको एडिट विकास दुबे ने किया है. जबकि इसे प्रोड्यूस प्रवीण ओझा ने किया है.