बिहारः दामाद ने सास, ससुर की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी को किया घायल
पटना में एक युवक ने अपने सास-ससुर की हत्या कर दी. साथ ही पत्नी को भी घायल कर दिया.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज होकर अपनी सास और ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गई.
पुलिस के अनुसार, वलीउल्लाह का विवाह लगभग एक साल पहले लंगरा टोली निवासी चौधरी इरफान रजा (65) की पुत्री के साथ हुआ था. रजा की पुत्री कुछ दिनों के लिए अपने ससुराल में रही परंतु फिर वापस अपने मायके आ गई.
पत्नी और पति में इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वलीउल्लाह शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक अपनी ससुराल पहुंचा और पहले अपनी सास फरहत (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर अपने ससुर को भी चाकू मार दिया. इसी बीच जब उसकी पत्नी पहुंची तब उसने उस पर भी चाकू से वार कर दिया.
चौधरी इरफान रजा पटना उच्च न्यायालय की स्थापना शाखा से सेवानिवृत्त हुए थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.