Jaipur Borewell Rescue Operations: राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी, जिसे सोचकर जमीन पर खड़े इंसान की भी साँसे फूलने और घबराहट होने लगे. जी हां... बीते 23 दिसंबर को तीन साल की मासूम बच्ची चेतना 150 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरी.
Trending Photos
Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी, जिसे सोचकर जमीन पर खड़े इंसान की भी साँसे फूलने और घबराहट होने लगे. जी हां... बीते 23 दिसंबर को तीन साल की मासूम बच्ची चेतना 700 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरी. यह हादसा सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ.
तीन साल की मासूम चेतना को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे हुए 5 दिन हो गए हैं. अभी तक बच्ची को पाताल से बाहर निकालने ने रेस्क्यू टीम के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है. बच्ची करीब 100 घंटों से बोरवेल में फंसी हुई है. अधिकारियों की ताजा जानकारी के मुताबिक बोरवेल के समानांतर एक नई सुरंग बनाई जा रही है, लेकिन बारिश की वजह से काम प्रभावित हुआ है.
चेतना तक पहुंचने के लिए बचाव दल ने एक पैरलल सुरंग बनाने की रणनीति अपनाई है. इस सुरंग की केसिंग पूरी होने के बाद, बचावकर्मी बारी-बारी से अंदर जाएंगे और होरिज़ोंटल सुरंग बनाएंगे. यह सुरंग 6 से 8 फीट की होगी और बोरवेल की दिशा में जाएगी. इसके बाद, बचावकर्मी वहां से
ऊपर की ओर 5-7 फीट की खुदाई करेंगे और उस जगह पहुंचेंगे जहां चेतना अटकी हुई है.
ये भी पढ़ें- Churu News: हादसे से भी सीख नहीं ले रहा चूरू प्रशासन, बोरवेल के खुले मुंह फिर घटना को दे रहे दावत...
गुरुवार रात को बचाव कार्य में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई, जब एक केसिंग पाइप नई सुरंग में सफलतापूर्वक डाला गया. हालांकि, रात भर हुई बारिश ने बचाव कार्य को प्रभावित किया और वेल्डिंग के काम में मुश्किलें पैदा कर दीं. इसके बावजूद, एनडीआरएफ़ की टीम ने बचाव कार्य जारी रखा है और बचावकर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक केसिंग पाइप को नीचे जाने के लिए तैयार किया जा रहा है.
#WATCH | Kotputli, Rajasthan: Operation continues to rescue the three-and-a-half-year-old girl who fell into a borewell in Kiratpura village on December 23. pic.twitter.com/fKh6TaBzqW
— ANI (@ANI) December 27, 2024
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!