समाज की घिनौनी तस्वीर! मक्का चुराने पर युवक को आधा सिर मुंडकर मैला खिलाया
Purnia Samachar: दबंगों ने मक्के के भुट्टा चुराने के आरोप युवक का सर मुंडवा दिया और उसे चप्पल पहनकर पूरे गांव में घुमाया.
Purnia: उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुस्थन गांव में घटना सामने आई है. यहां दबंगों ने अमानवीयता की हद पार कर दी. दबंगों ने मक्के के चुराने के आरोप में युवक का सर मुंडवा दिया और उसे चप्पल पहनकर पूरे गांव में घुमाया. वहीं, उन्होंने युवक को मक्के के खेत में मैला खिलाने की कोशिश की. यह मानवीय व्यवहार किए जाने का मामला 8 अप्रैल का बताया जा रहा है.
फिलहाल मामले के प्रकाश में आने के बाद मधेपुरा एसपी ने भरोसा दिलाया है कि इस घटना पर वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. वहीं, पुलिस ने इस मामले में गांव के हीं 6 लोगो के नामजद अभियुक्त बनाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. वहीं, इस बिहार पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि सरकार लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है.
ये भी पढे़ंः Katihar: पड़ोसी के प्यार में पड़ी विवाहिता, पति को छोड़ प्रेमी के साथ लगाई फांसी
बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अपराधी बेखौफ है और बिना किसी भय के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और दिन-प्रतिदिन यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.