बिहार BJP MLC ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, प्रवासी श्रमिकों को लेकर दिया बड़ा बयान
बिहार में प्रवासी श्रमिकों के दूसरे राज्यों से आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, प्रवासी श्रमिकों के आने पर बीजेपी एमएलसी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है.
पटना: बिहार में प्रवासी श्रमिकों के दूसरे राज्यों से आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, प्रवासी श्रमिकों के आने पर बीजेपी एमएलसी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. सच्चिदानंद राज्य ने कहा है कि बेतहाशा प्रवासियों के आने से बिहार में समस्या बढ़ेगी.
उन्होंने बड़ा बयान देते हुए ये भी कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर समय पर राज्य सरकार नहीं जागी है. अगर सही समय पर कदम उठाया जाता तो इतनी बड़ी परेशानी नहीं आती. बिहार में बाहर से आनेवाली आय बंद होने से समस्या बढ़ेगी.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि प्रवासियों के आने से राज्य में संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में रोजगार को लेकर समस्या आएगी. सरकारी राहत के दम पर जिंदगी तो नहीं चल सकती. आपको बता दें कि सच्चिदानंद राय बीजेपी के एमएलसी हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं इस लिहाज से उनका बयान और भी अहम है.
दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों में से 322 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुधवार तक के आंकड़े के मुताबिक, इनमें 3 मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 270 है. बाहर से आने वाले एक दिन में सबसे ज्यादा 78 लोग पॉजिटिव पाए गए.
बहरहाल, सच्चिदानंद राय के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तय है. लिहाजा बीजेपी, जेडीयू और विपक्ष इस पर क्या रिएक्शन देता है ये भी देखना दिलचस्प होगा.