महिला ने बच्चों की तरह छत पर पाले 28 कबूतर, पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर मारडाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2594079

महिला ने बच्चों की तरह छत पर पाले 28 कबूतर, पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर मारडाला

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से गुरुवार को बेजुबान पक्षियों से क्रूरता का मामला सामना आया है. क्रूरत की इस घटना के बारे में जानकार हर कोई हैरान हो रहा है. आरोपी के खिलाफ पुश क्रूरता अधिनियम के मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है.

महिला ने बच्चों की तरह छत पर पाले 28 कबूतर, पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर मारडाला

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में 28 कबूतरों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने कबूतरों को पिंजरे में गर्दन मरोड़ कर मौत के घाट उतार दिया. घटना सिंधिया नगर सरकारी मल्टी के 8सी ब्लॉक की है. यहां रहने वाली काजल राय कबूतर छत पर करीब 28 कबूतर पालकर रखे थे. इस बात से नाराज पड़ोसी मोहित खान ने सभी कबूतरों को मौत के घाट उतार दिया.

विश्वविद्यालय थाना पुलिस से महिला की शिकायत पर मोहित खान सहित दो अन्य पर मामला दर्ज किया कर लिया है. तीनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृत मिले 28 कबूतरों का पोस्टमार्टम कराया गया.

आरोपियों को चत से भागते हुए देखा
काजल रॉय ने बताया कि उनके पास 50 से ज्यादा कबूतर थे. कल रात सोते वक्त उन्हें अजीब सी आवाज सुनाई दी. रात के वक्त कबूतरों का चीखना उसे अजीब लगा. काजल जब कबूतरों के चीखने की आवाज सुनकर छत पर गई तो मोहित खान व एक अन्य पड़ोसी उनकी छत से भाग रहे थे. काजल ने जब कबूतरों के पिंजरों में झांककर देखा को 28 कबूतर मरे हुए पड़े हुए थे. इसके बाद तुरंत काजल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. 

बदला लेने की कबूतरों की हत्या
पुलिस पूछताछ में कबूतर पालने वाली महिला काजल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मोहित खान से लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. उसने बदला लेने के लिए कबूतरों की जान ले ली. पुलिस ने सभी कबूतरों के शवों को मेडिकल परीक्षण के बाद पालक को देते हुए जमीन में दफनाया. एएसपी निरंजन शर्मा कहना है कि सभी कबूतरों की हत्या गर्दन मरोड़कर की गई थी. कबूतर पालक काजल ने मोहित खान को छत से भागते हुए खुद देखा था. अब इस केस में पुलिस ने मोहित खान समेत तीन आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.  

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news