Bihar Cabinet Minister list: नीतीश सरकार का बढ़ा कुनबा, 17 ने ली मंत्री पद की शपथ, यहां देखें पूरी List
Bihar Cabinet Minister list Update: कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 9 एवं जेडीयू कोटे से 8 नेताओं को शपथ दिलाई गई. इसके बाद अब बिहार सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है.
Patna: Bihar Cabinet Minister Name बिहार में मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है. दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 9 एवं जेडीयू कोटे से 8 नेताओं को शपथ दिलाई गई. इसके बाद अब बिहार सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion: BJP से 9 और JDU से 8 नेताओं ने ली शपथ, कुल मंत्रियों की संख्या हुई 31
यहां देखें किन-किन नेताओं को बनाया गया है मंत्री-
शाहनवाज हुसैन (बीजेपी)
श्रवण कुमार (जेडीयू)
मदन साहनी (जेडीयू)
प्रमोद कुमार (बीजेपी)
नीरज सिंह 'बब्लू' (बीजेपी)
सुभाष सिंह (बीजेपी)
सुमित कुमार (निर्दलीय)
नितिन नवीन (बीजेपी)
सुनील कुमार (जेडीयू)
नारायण प्रसाद सिंह (बीजेपी)
जयन्त राज (जेडीयू)
जनक राम (बीजेपी)
जमा खां (जेडीयू)
आलोक रंजन झा (बीजेपी)
लेसी सिंह (जेडीयू)
सम्राट चौधरी (बीजेपी)
संजय झा (जेडीयू)
ये भी पढ़ें-Sushant के भाई नीरज सिंह बबलू बिहार कैबिनेट में शामिल, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक करियर
बता दें कि पहले कैबिनेट विस्तार में बीजेपी और जेडीयू दोनों की तरफ से एक-एक अल्पसंख्यक चेहहे को जगह दी गई है. बीजेपी ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में एमएलसी शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया है तो वहीं जेडीयू ने बसपा से आए जमा खाना को कैबिनेट में जगह दी है.