Bihar Cabinet Expansion: BJP से 9 और JDU से 8 नेताओं ने ली शपथ, कुल मंत्रियों की संख्या हुई 31
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar844931

Bihar Cabinet Expansion: BJP से 9 और JDU से 8 नेताओं ने ली शपथ, कुल मंत्रियों की संख्या हुई 31

Bihar Cabinet Expansion Live News Update: बिहार में 3 महीने बाद आज नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो रहा है. इसमें कुल 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली.
LIVE Blog

Patna: बिहार में नई सरकार बनने के तीन महीने बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

09 February 2021
13:38 PM

नीतीश कुमार सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया. इस दौरान कुल 17 नेताओं ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसमें बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके बाद अब बिहार सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है.

13:30 PM

आलोक रंजन झा  ने ली मंत्री पद की शपथ.
मैथली में ली शपथ
बीजेपी कोटे से बने हैं मंत्री

जमा खां ने जदयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली.
बसपा के टिकट से जीतकर सदन पहुंचे हैं. जमा खान.

बीते दिनों जेडीयू में शामिल हुए जमा खान

जनक राम ने बीजेपी कोटे से मंंत्री पद की शपथ ली.

13:19 PM

जयन्त राज ने ली मंत्री पद की शपथ. जदयू कोटे से बने हैं मंत्री

13:15 PM

नारायण प्रसाद सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
बीजेपी कोटे से नौतन विधानसभा सीट से जीतकर आये है सदन.

13:12 PM

सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली.
पहली बार जदयू कोटे से बने हैं मंत्री
पूर्व DG रह चुकें हैं सुनील कुमार

13:05 PM

नितिन नवीन ने मंत्री पद की शपथ ली. पहली दफा नितिन नवीन मंत्री बने हैं. बीजेपी कोटे से मंत्री बनें हैं.

सुमित कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. निर्दलीय चुने गए है सुमित जदयू कोटे से बन हैं मंत्री.

13:03 PM

बीजेपी कोटे से सुभाष सिंह को भी मंत्री बनाया गया है.सुभाष सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. 

12:58 PM

बीजेपी नेता और बिहार के छातापुर से विधायक नीरज सिंह 'बब्लू' को मंत्री बनाया गया है. बता दें कि नीरज सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.

12:52 PM

बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने शपथ ली. जेडीयू से संजय झा और लेसी सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

12:43 PM

जेडीयू नेता मदन साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली.

12:39 PM

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद जेडीयू नेता और नालंदा से विधायक श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है. श्रवण कुमार इससे पहले भी नीतीश कुमार सरकार में संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं.

12:32 PM

राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. 

12:09 PM

नीरज बबलू  राजीव प्रताप रूढ़ि , विधायक सुभाष सिंह, विधायक आलोक रंजन, सुशील मोदी और  जनक राम भी राजभवन पहुंचे.

12:00 PM

बीजेपी कोटे से शपथ लेने वाले सभी मंत्री राजभवन के लिए रवाना 
नितिन नवीन, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार रवाना 
शाहनवाज़ हुसैन, सम्राट चौधरी भी राजभवन के लिए रवाना 
मंत्री जीवेश मिश्रा, मंगल पाण्डेय भी राजभवन के लिए रवाना

11:40 AM

कैबिनेट एक्सटेंशन के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक

शाम 430 बजे बुलाई गई है मीटिंग

CM सम्वाद में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक

11:37 AM

बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना. उन्होंने बिहार सरकार के बीजेपी कोटे से बने मंत्रियों को कम अनुभवी बताया है. ज्ञानू ने कहा कि अगड़ी जाति का कैबिनेट विस्तार में ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बिहार प्रदेश से लेकर केंद्र तक कुछ खास जाति के लोगों का प्रभाव इस पार्टी पर है. वैश्य और यादव को तहजीब दी जा रही है. ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी में नाराज 12 से 13 विधायक उनके संपर्क में हैं.

10:52 AM

जानकारी के अनुसार, मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,  दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, मंगल पांडेय, पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सहित तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

10:07 AM

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार, शाहनवाज हुसैन भी नीतीश कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं और उन्हें सरकार में बड़ा मंत्रालय भी मिलने की संभावना है.

 

09:58 AM

    जेडीयू से 8 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. उसमें-

  • श्रवण कुमार, 
  • संजय झा,
  • जयंत राज,
  • मदन सहनी 
  • बसपा से जदयू में शामिल हुए जमा खान भी बनेंगे मंत्री.
  • सुमित सिंह
  • लेशी सिंह
  • सुनील कुमार
09:38 AM

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी से जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है उसमें-

 

  1. प्रमोद कुमार
  2. आलोक रंजन  
  3. नितिन नवीन
  4. नीरज बबलू
  5. नरायण साह
  6. शहनवाज हुसैन
  7. सुभाष सिंह
  8. सम्राट चौधरी
  9. जनक राम (अभी MLA, MLC नही है पूर्व में गोपालगंज के सांसद रहे हैं)
09:35 AM

बिहार में आज नीतीश कुमार सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, कुल 17 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल फागु चौहान दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 

 

Trending news