Darbhanga: बिहार में दरभंगा शहर के बीचों-बीच और नगर थाना से महज दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर शिवजी नगर मशरफ बाजार में दो अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, भागने का प्रयास के दौरान शोर मचाने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, भाग रहे दो अपराधियों में से एक अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर लात-घुसों से उसकी पिटाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराधी को मरणासन हाल में पुलिस ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, दो अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजा नरायण गामी से हथियार के बल पर रुपए और दुकान की चाभी से भरा बैग छीनकर भागने का प्रयास किया. अपराधियों के भागते ही लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को पकड़ने की कोशिश कि तभी अपराधी ने गोली चला दी जिससे युवक की मौत हो गई.


ये भी पढे़ेंः Bihar: Bihar: जुआ खेलने के दौरान सब्जी विक्रेता को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत


बता दें कि बेकसूर साहसिक युवक दीपू की असमय मौत से जहां लोग एक तरफ गमजदा दिखाई दिए वहीं पुलिस के प्रति भी लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. युवक की मौत सभी के लिए सपने जैसी थी. एक समय तो ऐसा आया जब अस्पताल में उपस्थित लोग युवक को जिंदा मान उसका फिर से इलाज करने की बात कर रहे थे. लोगों की भावना को देखते हुए डॉक्टर ने भी युवक को दोबारा चेक किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ मिला.


ये भी पढे़ेंः Bihar: बेटी के साथ Rape होता देख खूब रोई महिला, कहा-'पति हवसी बन जाएगा कभी सोचा नहीं था'


वहीं, पूर्व विधायक सह RJD नेता अमरनाथ गामी ने बताया कि उनका भतीजा दुकान बंद कर वापस आ रहा था. इस दौरान घर के पास अपराधियों ने बैग में रुपए भरा समझा उसे पिस्तौल की नोंक पर लेकर भाग निकला. बैग में मात्र दस-बीस हजार के करीब ही रुपए था, बाकी दुकान की चाभी थी.' उन्होंने बताया कि इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. आरजेडी नेता ने अपराध बेलगाम होने की बात करते हुए कहा कि 'पुलिस सिर्फ शराब पकड़ने में लगी है अपराधी को पकड़ने में नही'.


इधर, दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने गोली से घायल युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 'एक व्यवसायी बैग लेकर घर जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया साथ ही एक युवक को गोली मारी जिसकी मौत हो गई. जबकि एक अपराधी को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. घायल अपराधी का इलाज DMCH अस्पताल में चल रहा था जहां उसकी मौत हो गई.'


(इनपुट- मुकेश)