नई दिल्लीः Ind vs Aus, Khaleel Ahmed Replaced by Yash Dayal: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं. बांग्लादेश सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किए गए यश दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं.
खलील अहमद को लगी चोट
खलील अहमद को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है जिसके बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया.
स्टार्क की तरह गेंदबाज चाहिए
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए. दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था.'
यश दयाल को RCB ने बरकरार रखा
अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है. मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे.
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं इसलिए वह टीम इंडिया से बाद में जुड़ेंगे. वहीं पहले टेस्ट में शुभमन गिल के खेलने की उम्मीद लगभग नहीं है क्योंकि हैं.
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: जिस खिलाड़ी से भारतीय सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह, उनकी तरह खेलना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई बैटर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.