Bihar Diwas: PM मोदी-CM नीतीश ने बिहार दिवस की दी बधाई, ट्वीट कर लिखा...
Bihar Diwas 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने राज्यवासियों को बिहार दिवस की बधाई दी.
Patna: आज बिहार अपना 109वां स्थापना दिवस (Bihar Diwas 2021) मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने राज्यवासियों को बिहार दिवस की बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर लिखा, '“बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं' बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार.'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट किया, 'बिहार लोकतंत्र की जननी, धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, वीरों की कर्मभूमि, ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना और समरसता की पावन भूमि रही है. इतिहास सुनहरा, मेधा की धरा प्रकृति का उपहार, संभावनाएं अपार यह है हमारा बिहार! बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!'
जानकारी के अनुसार, बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. यह बिहार राज्य के गठन का प्रतीक है. यह उस दिन था जब 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल से राज्य को अलग किया था. इस दिन बिहार में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहता है.
बिहार दिवस की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा नीतीश कुमार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर की गई थी. भारत के अलावा, यह संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद और टोबैगो और मॉरीशस सहित देशों में मनाया जाता है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद बिहार दिवस का आयोजन बड़े स्तर पर होते रहा है. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार बिहार दिवस पर होने वाले आयोजन को काफी सीमित कर दिया गया है. वहीं, बिहार दिवस के मौके पर राजधानी की सरकारी इमारतों को नीली बत्तियों से सजाया जाता था. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है.