बक्सर (बिहार) : बिहार में बक्सर केंद्रीय जेल से बीती देर रात उम्रकैद की सजा काट रहे चार कैदियों सहित पांच दोषी दीवार फांदकर फरार हो गए। जिलाधिकारी रमन कुमार ने शनिवार को बताया कि कैदियों के जेल से फरार होने की घटना रात 12 बजे से तीन बजे के बीच हुई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जहां से दीवार फांदकर कैदी फरार हुए हैं, वहां से लोहे की छड़, पाइप और धोती मिली है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि फरार हुए कैदियों में मोतिहारी का प्रजीत सिंह, छपरा का गिरिधर राय, आरा का सोनू पांडे और उपेंद्र साह चारों उम्रकैद की सजा काट रहे थे, जबकि बक्सर के ब्रह्म्पुर निवासी सोनू सिंह को 10 साल की कैद की सजा मिली हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच करने के बाद घटना को लेकर लापरवाह जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने माना कि सुरक्षा में सेंध लगी है और कहा कि घने कोहरे की वजह से दोषियों को फरार होने में मदद मिली होगी।