पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को बिहार में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान चौबे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को संग्रहण, कोल्ड चेन, जरूरतमंदों को देने के बारे में देने और इसके लिए पर्याप्त श्रमशक्ति की व्यवस्था के संबंध में बिहार पूरी तरीके से तैयार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी चौबे ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दिया जाएगा. जिसमें डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी शामिल होंगे. इसके लिए डाटा बेस बनाया जा रहा है. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि पुलिस, सेना और अर्ध सैनिक बल से जुड़े लोगों को यह दिया जाएगा. इसके लिए भी डेटाबेस बना रहा है. 


उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए 38 जिलों में इसकी व्यवस्था की जा रही है. प्रथम चरण में 6 से 7 लाख की संख्या में आनेवाले वैक्सीन के लिए बिहार में व्यवस्था पर्याप्त है. दूसरे चरण में जो वैक्सीन आएगा उसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने भारत सरकार से दो वॉकिंग फ्रिज, दो वॉकिंग कूलर तथा 900 डीप फ्रीजर/आईएलआर की मांग की है, जिसको देने के लिए भारत सरकार व्यवस्था कर रही है. 


चौबे ने कहा कि ये भी व्यवस्था हो जाने पर दूसरे चरण में आनेवाले 1 करोड़ वैक्सीन के संग्रहण के लिए बिहार में कोल्ड चेन तैयार रहेगा. आज की बैठक में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बैजनाथ यादव, बीएमएसआईएल (BMSIL) के प्रबंध निदेशक प्रदीप झा, इसके जी एम संजीव रंजन, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


अश्विनी चौबे ने पूरे बिहार में वैक्सीन के सुचारू तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी जिलों की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा कर पूरी जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार इस संबंध में सभी सहायता करने को तैयार है.