Patna: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से देश में रोज रिकॉर्ड दर्ज किये जा रहे है. बिहार में भी कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इसी बीच, बिहार सरकार (Bihar government) ने कोरोना को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ जारी गाइडलाइन: 


1. 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. वहीं यह निर्देश बीपीएससी, एसएससी और तकनीकी चयन आयोग परीक्षा पर लागू नहीं होगा.


2. पिछले वर्ष की तरह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. 


3. सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे.


4. रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा.


5. रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन होम डिलीवरी का संचालन रात्रि 9 बजे तक ही होगा.


6. सरकारी एवं निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे.


7.सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक रहेगा. ये भी शादी और श्राद्ध कार्यक्रम पर लागू नहीं होगा. वहीं अंतिम संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति होगी.


8.  शादी के कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोग तक अनुमति होगी. वहीं दुकानें खोलने की अनुमति होगी. भीड़-भाड़ वाली मंडियों को बड़े इलाकों में स्थानांतरित किया जाएगा. 


9. नगर क्षेत्र एवं प्रखण्ड मुख्यालय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 को लगाया जा सकता है.


10. आवश्यक सेवाओं परिवहन, बैंकिंग, डाक, स्वास्थ्य सेवा, मेडिसिन स्टोर, फायर, पुलिस, एम्बुलेंस आदि में छूट रहेगी.


11. मारीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडल अस्पतालों में गंभीर मरीज के उपचार की व्यवस्था की जाएगी.


12. होम आइसोलेशन के व्यक्ति की डेली मॉनिटरिंग की जाएगी.


13. सभी सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड गैस ऑक्सीजन के प्लांट की व्यवस्था की जाएगी.


14. राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी.


ये भी पढ़ें: स्कूलों में कोरोना का हाहाकार! प्रिंसिपल की इलाज के दौरान हुई मौत   


इसके अलावा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) पर फैसला सरकार अगली बैठक में लेगी. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 7870 संक्रमित मिले थे. इसके अलावा अकेले पटना में ही 1898 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 34 मौतों की पुष्टि भी की है.