गणतंत्र दिवस पर इस बार नहीं दिखेगी तीन राज्यों की झांकी, ये है वजह...
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इस बार बिहार की झांकी नहीं दिखेगी. दरअसल राज्य की जल जीवन हरियाली थीम को केंद्र की अनुमति नहीं मिली. दूसरे विषय पर केंद्र ने झांकी की मांग की, लेकिन बिहार सरकार दूसरे विषय के लिए तैयार नहीं हुई.
पटना: दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इस बार बिहार की झांकी नहीं दिखेगी. दरअसल राज्य की जल जीवन हरियाली थीम को केंद्र की अनुमति नहीं मिली. दूसरे विषय पर केंद्र ने झांकी की मांग की, लेकिन बिहार सरकार दूसरे विषय के लिए तैयार नहीं हुई.
दरअसल, बिहार की ओर से इस बार प्रस्ताव दिया गया था कि वह जल-जीवन-हरियाली अभियान को केंद्र में रख अपनी झांकी तैयार करेगा. गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी को अनुमति मिलेगी, इसे तय करने के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन एक कमेटी है.
कमेटी के स्तर पर झांकी के विषय को मंजूरी मिलती है. रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत कमेटी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को केंद्र के जलशक्ति मंत्रालय का विषय बता दिया. यह भी कहा कि यह विषय राज्य सरकार का नहीं हो सकता है.
इस वजह से जल-जीवन-हरियाली अभियान पर झांकी बनाए जाने को अनुमति नहीं दी जा सकती है. बिहार सरकार से दूसरे प्रस्ताव की मांग की गई. वहीं, राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि वह इस विषय को छोड़कर किसी अन्य विषय पर झांकी तैयार नहीं करेगी. इसलिए अब गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार की झांकी नहीं दिखेगी.
आपको बता दें कि बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की झांकी भी इस साल के गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी क्योंकि इन राज्यों के प्रस्ताव को भी केंद्र ने खारिज कर दिया है.