Patna: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब स्थिति तब देखने को मिली जब सत्ता और विपक्ष के बीच बहस खानदान तक पहुंच गई. दरअसल, भरे सदन में मंत्री रामसूरत राय ( Ramsurat Rai) ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए दोनों खानदानों की तुलना कर दी. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने  हंगामा शांत करने की कई कोशिशें की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ तो कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढे़ंः BJP MLA ने अपने ही मंत्री को घेरा, कहा- CM किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे 


जानकारी के अनुसार, सदन में भोजनावकाश के बाद गृह विभाग के बजट पर चर्चा चल रही थी. इस चर्चा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, कि शराबबंदी कानून में गरीबों को जेल भेजा जा रहा है और मंत्री के भाई खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि, इस दौरान तेजस्वी यादव ने किसी का नाम नहीं लिया. इधर, विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री रामसूरत राय को भी अपना पक्ष रखने के लिए कहा. जिसके बाद मंत्री ने पूरे जोश के साथ अपनी बात सबके सामने रखी.


ये भी पढे़ंः Tejashwi के आरोपों पर मंत्री ने दिया जवाब, कहा-दोषी साबित हुआ राजनीति का कर दूंगा त्याग 


मंत्री ने विपक्ष के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं. उन्होंने कहा कि 'मेरे खानदान के बारे में लोग जानते हैं, लोकिन इनके खानदान के बारे में भी सब लोग जानते हैं'. मंत्री के इतना कहने पर राजद के साथ सभी विपक्षी सदस्य जोर-जोर से बोलने लगे और फिर दोनों ओर से हंगामा शुरू हो गया.


वहीं, अध्यक्ष दोनों पक्षों को शांत कराते रहे, लेकिन सदस्य कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे जिसके चलते कार्यवाही को रोक दिया गया. बता दें, मंत्री रामसूरत राय के भाई के घर से शराब बरामद की गई है. जिसके बाद विपक्ष रामसूरत राय पर लगातार निशाना साध रहा है.


(इनपुट-आईएएनएस)