कैमूर:  बिहार के कैमूर जिले में अपराधिक मामले लगातार बढ़ रह हैं. यहां भभुआ थाना क्षेत्र के अखलास पुर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित सीमेंट दुकान के बाहर बैठे दुकानदार को दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने गोली मार दी. दुकानदार के सीने में गोली फंसने की वजह से उसे सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल दुकानदार राजेश कुमार बताया जा रहा है जो भभुआ थाना क्षेत्र के डीहरा का रहने वाला है, लेकिन भभुआ थाना क्षेत्र के अखलाशपुर में ही मकान बनाकर रह रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जानें क्या है पूरा मामला


इस समय अपराधी का हौसला बुलंद हो गए हैं. यहां एसपी आवास से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर यह घटना घटी है. शहरों में गस्ती लगाने का दावा करने वाली भभुआ पुलिस क्राइम कंट्रोल पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है, जिसका नतीजा ये है कि अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दिया और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.


जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया भभुआ शहर के अखलास पुर मौजा में पेट्रोल पंप के बगल में आरोही इंटरप्राइजेज नामक सीमेंट गिट्टी की दुकान है उसके दुकान मालिक राजेश कुमार दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे. इस दौरान दो बाइक पर पांच अपराधी आए. तभी दूसरे बाइक पर बैठे दो अपराधियों में से एक ने दुकानदार के सीने में गोली मार दी है, जिसके बाद वो अखलाशपुर की तरफ तेजी से भाग निकले. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.


वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है और वो अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.