Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) के बाद जनता दल (युनाइटेड) लगातार अपने कुनबे को बड़ा करने और संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रयासरत है. इस बीच, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी  के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंन्द्र कुशवाहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि Rashtriya Lok Samta Party के प्रमुख और Nitish Kumar की मुलाकात से राज्य में एक नई राजनीति समीकरण के उदय होने की संभावना बढ़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के पूर्व हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चा यहां तक की जा रही है कि RLSP का जेडीयू (JDU)में विलय हो जाएगा. दोनों दलों के नेताओं के बयान भी इस चर्चा से इनकार करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में इस चर्चा को बल मिला रहा है. 


ये भी पढ़े- West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी-तेजस्वी यादव आएंगे साथ! गठबंधन को लेकर चल रही बात


वहीं, जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Vashishtha Narayan Singh का कहना हैं कि 'उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अगर जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है'. नारायण सिंह का कहना है कि 'नीतीश कुमार और कुशवाहा पहले से ही मित्र हैं, पहले भी हमलोग एक साथ काम कर चुके हैं. वे कभी भी हमसे दूर नहीं हुए हैं. बिहार की राजनीति के लिए भी यह अच्छा होगा'. 


जानकारी के अनुसार, Upendra Kushwaha रविवार की रात मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक की बात हुई. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी लंबी मुलाकात थी. पहली मुलाकात के बाद ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि कुशवाहा अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar)के साथ राजनीति करने की ओर बढेंगे. लोकसभा चुनाव (LOksabha election) और विधानसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.


ये भी पढ़े- यह देश बेचने वाला बजट, 'अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता' पर काम कर रही सरकार- Tejashwi


इधर, कुशवाहा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात के बाद उन्हें बड़ा भाई बता रहे हैं. हालाकिं यह अलग बात है कि चुनाव के दौरान कुशवाहा के निशाने पर नीतीश कुमार ही रहे थे. कुशवाहा ने नीतीश के साथ मिलने के बाद रविवार को कहा है कि 'नीतीश पहले भी बड़े भाई थे और आज भी हैं'. कुशवाहा भले ही रालोसपा के जदयू में विलय को टाल गए लेकिन इतना जरूर कह दिया कि 'मैं और नीतीश कुमार कभी अलग नहीं थे. नीतीश से मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं'.


(इनपुट-आईएएनएस)